रायवाला 16 सितंबर। गंगा में डूबने की घटनाएं नहीं थम रही है। एक दिन पहले लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत दो लड़के गंगा में डूब गए थे। वहीं सोमवार को रायवाला थाना अंतर्गत हरिपुर कला में दो नाबालिग बहनें गंगा में लापता हो गई। जबकि उनके भाई को डूबने से बचा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे नाबालिग दो बहन और एक भाई गीता कुटीर के पास गंगा में नहाने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि नहाते समय छोटा भाई पानी के तेज बहाव में आकर बहने लगा, जिसे बचाने के प्रयास में उसकी दोनों बहने भी पानी की तेज धारा में आकर डूबने लगीं। बताया जा रहा है कि घाट पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल भाई को किसी तरह पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दोनों बहने गहरे पानी में ओझल हो गई।
सूचना पाकर एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पहुंची और गंगा में लापता बहनों की तलाश में रेस्क्यू शुरू किया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया पानी में लापता 15 वर्ष साक्षी और 13 वर्षीय वैष्णवी सगी बहने हैं, जो अपने छोटे भाई के साथ नहाने के लिए आए थे। भाई को बचा लिया गया था। बहरहाल राफ्ट व डीप डाइविंग की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।