ऋषिकेश 20 सितंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक पूर्व बैंक कर्मी और वरिष्ठ नागरिक साइबर ठगी का शिकार हुए है। शातिर साइबर क्रिमिनलों ने उनके जीवन भर की मेहनत से कमाए 52.50 लाख रुपए पर सेंध लगाई है। पीड़ित ने मामले में साइबर सेल और पुलिस की अपराध शाखा से अभियोग दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
आईएसबीटी ऋषिकेश स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में पत्रकार से मुखातिब हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार पूर्व बैंक कर्मी योगेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी रेलवे रोड ऋषिकेश ने बताया 13 सितंबर 2024 को सुबह 9 बजे मेरे मोबाईल नंबर 9415276639 और एक अन्य नंबर 7044933159 से व्हाट्सएप कॉल आई। व्हाट्सएप कॉल रिसीव करने पर कहा कि हम तिलक नगर शाखा अपराध पुलिस से बोल रहे हैं। आपके आधार कार्ड के द्वारा केनरा बैंक शाखा मुम्बई में खाता खोला गया है और उसमें 17 लोगो ने आपके खिलाफ शिकायत की है, जिसके आधार पर आप के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है और जांच हमारे पास है। आप दो दिन के भीतर तिलक नगर मुम्बई पुलिस में रिपोर्ट करें। उन्होंने एफआईआर मेरे मोबाईल नम्बर पर भेज दी, उसके पश्चात् बताई हुई एकाउन्ट की डीटेल मेरे व्हाट्सएप में भेज दी और मुझसे व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर बातचीत की गयीं, औेर अपने झांसे में लेकर कहा कि 54 लाख रुपये अकाउन्ट नंबर 43285627447 शाखा संभल, मुरादाबाद IFSC CODE SBIN0000711 A/C NAME AF मसाला स्टोर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया सेंड करिए। आपके रुपये अकाउन्ट से मिलान करने के बाद अगर सही पाया गया तो रकम को आपके अकाउन्ट में वापस भेज दिया जायेगा। पूर्व बैंक कर्मी ने ऑनलाइन ठगो के झांसे में आकर मैनें अपने बैंक अकाउन्ट नं0 388704010032164 यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया शाखा ऋषिकेश से 52,50,000 रुपए आर०टी०जी०एस० के द्वारा जिसका UTR NO-UBINH24257207549 दिनांक 13 सितंबर 2024 को उपरोक्त अकाउन्ट में ट्रांसफर कर दिये, घर आने पर मैंने अपना मोबाईल में व्हटसप मैसेज को चैक किया तो उसमें से कुछ मैसेज डिलीट कर दिये गये थे। शंका होने पर बाकी बचे हुये मैसेज को सेव कर लिया। उसके बाद उनके द्वारा कोई संपर्क नहीं करने से ठगी का शिकार होने अहसास हुआ। पूर्व बैंक कर्मी ने बताया कि ठगों द्वारा ऑनलाइन हड़पी गई रकम 52,50,000 रुपए लखनऊ की प्रॉपर्टी बेचकर मिली थी।
पत्रकार वार्ता के दौरान बार एसोसिएशन ऋषिकेश के महासचिव कपिल शर्मा ने बताया कि साइबर सेल देहरादून में पीड़ित की ओर से मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बार एसोसिएशन सचिव कपिल शर्मा लोगों से अनजान कॉल, व्हाट्सएप मैसेज आदि से सावधान रहने की अपील की है, ताकि साइबर ठगी का शिकार होने से बच सकें। मौके पर एडवोकेट राजेश साहनी, वसुनंदन शर्मा, दिवाकर चौबे, कमल अरोड़ा आदि मौजूद रहे।