रजिस्ट्रेशन कृषि कार्य में इस्तेमाल कर रहे थे व्यावसायिक कार्य में! कार्रवाई में 11 वाहन सीज, 53 का चालान

ऋषिकेश 21 सितंबर। चार धाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुछ ऐसी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी जिनका पंजीकरण कृषि कार्य में जबकि इस्तेमाल हो रहा था व्यवसायिक कार्य में, नियमों के उल्लंघन में विभागीय टीम ने 11 वाहन सीज और 53 का चालान किया है। औचक कार्रवाई से वाहनों का अवैध संचालन करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति रही।
शनिवार तड़के करीब 4 बजे परिवहन विभाग ऋषिकेश की ओर से नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कोठारी के नेतृत्व में परिवहन विभाग और उत्तराखंड परिवहन निगम की संयुक्त चेकिंग मुख्य रूप से ऋषिकेश, नेपाली फार्म, रायवाला, डोईवाला क्षेत्र में को गई।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बताया कि भार वाहनों में ओवरलोडिंग में 4 चालान, बिना लाइसेंस वाहन संचालन में 14 चालान, बिना फिटनेस वाहन संचालन में 12 चालान, बिना परमिट वाहन संचालन में 9 चालान,
बिना टैक्स के अभियोग में 19 चालान, बिना बीमा वाहन संचालन के अभियोग में 13 चालान और ध्वनि प्रदूषण में 9 वाहनों का चालान किया गया।
चालानों के माध्यम से वाहन स्वामी और वाहन चालकों पर लाख 4 लाख 52 हजार चार रूपये का अर्थदंड भी लगाया गया।चालान करवाई के दौरान एक तिपहिया भार वाहन को पकड़ा गया जिसकी फिटनेस 2021 और टैक्स 2020 से समाप्त था। मौके पर चालान कर भारवाहन को सीज कर दिया गया। कृषि कार्य के लिए पंजीकृत परंतु व्यवसायिक कार्य कर रहे ट्रैक्टर–ट्रॉली को भी सीज किया गया।
प्रवर्तन टीम में परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार, उप निरीक्षक बारूमल परिवहन, परिवहन सहायक निरीक्षक विजेंद्र अवस्थी, प्रवर्तन चालक कमल, परिवहन आरक्षी अमन, अर्जुन और पीआरडी जवान मंजीत, शीशराम, पप्पू सिंह शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद