ऋषिकेश 22 सितंबर। भले ही अभी निकाय चुनाव की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई। लेकिन चुनावी मैदान में उतरने वाले संभावित उम्मीदवारों ने तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है।
रविवार को अमित ग्राम में आगामी निकाय चुनाव को लेकर पूर्व सैनिकों ने बैठक आयोजित की, जिसमें ऋषिकेश नगर निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्य की समीक्षा करते हुए पिछले 5 साल में हुए कार्यों को ना काफी बताया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों की हालत बदहाल है, हल्की बारिश में जल भराव की स्थिति जूझना पड़ता है। एक स्वर में कहा कि आगामी निकाय चुनाव में उसी को समर्थन देंगे जो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेगा।
बैठक में पूर्व पार्षद और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र रमोला को समर्थन देते हुए पूर्व सैनिकों ने कहा कि चुनाव में उनकी निर्णायक भूमिका रहेगी। पूर्व पार्षद वीरेंद्र रमोला ने कहा कि यदि दूसरी बार उन्हें जनप्रतिनिधि बनने का मौका मिला तो वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतारने का प्रयास करेंगे। रमोला को पूर्व सैनिकों ने सम्मानित भी किया।
मौके पर दान सिंह रावत, प्रेम सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह, सुरेंद्र रौथाण, अतर सिंह, दिनेश सिंह, विजय सिंह, सुरेंद्र सिलस्वाल, कुंवर सिंह रावत, विनोद कुमार, चेतराम सती, नरेश पोखरियाल, विनोद सेमवाल, शंकर दत्त नौटियाल, त्रिलोक डोटियाल, जयेंद्र पोखरियाल, विकास आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।