हरिद्वार 25 सितंबर। उत्तराखंड में गंगा किनारे बसे शहरों में बाहरी राज्यों से तीर्थाटन व पर्यटन के लिए आने वाले लोगों की डूबने घटनाएं नहीं थम रही है। पखवाड़ा भर पहले तीर्थ नगर ऋषिकेश में गंगा में नहाते समय तीन पर्यटक डूब गए थे। बुधवार को धर्म नगरी हरिद्वार के सप्त ऋषि घाट में नहाते समय उत्तर प्रदेश का एक युवक के डूबने की सूचना है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि बुधवार 25 सितंबर की सुबह सप्त ऋषि घाट में एक युवक के डूबने की सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम आपदा उपकरण के साथ मौके पर पहुंची। गंगा में लापता युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गहरे पानी में लापता युवक की पहचान राहुल शुक्ला (26) पुत्र राम भजन शुक्ला निवासी तनसुखपुरा, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है।
बताया जा रहा है कि राहुल शुक्ला हरिपुर कला और हरिद्वार की सीमा के बीच स्थापित भारत माता मंदिर में काम करता था, जो आज सुबह नहाने के लिए सप्त ऋषि घाट गया था और नहाते समय अचानक पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में आकर बह गया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी रहा।