ऋषिकेश 25 सितंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को अब स्कूल जाने में देरी नहीं होगी। साथ ही वह अपने रोजमर्रा के काम भी आसानी से निपटा सकेंगी। दरअसल, लाल क्लब ऋषिकेश देवभूमि ने करीब 24 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरित की है।
बुधवार 25 सितंबर को हरिद्वार रोड में स्थित एक सार्वजनिक स्थान पर लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि की ओर से शहर के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहीं बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऋषिकेश नगर निगम की निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं और समाजवादी नेता प्रभाकर पांडे ने कहा कि क्लब का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। लायंस क्लब देवभूमि के चार्टर प्रेसिडेंट गोपाल नारंग ने बताया कि क्लब द्वारा भविष्य में भी इसी तरह के ओर कार्य भी किए जाएंगे। नारंग ने कहा कि क्लब आगे भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए कार्य करता रहेगा। मौके पर क्लब अध्यक्ष राजेश अरोड़ा, सचिव राजीव खुराना, कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा, अमित गोयल, आशु
पाहवा, शिवम गेरा, नील कमल, राजीव गांवड़ी, हितेंद्र पवार, भाजपा नेता पवन शर्मा, संजीव चौधरी, विपिन चौधरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
अब घर से स्कूल जाने में नहीं होगा विलंब! 24 बालिकाओं को वितरित की साइकिल
