ऋषिकेश 26 सितंबर। मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने होटल ढाबों में अचानक छापेमारी कर जाम से जाम लड़ा रहे 51 लोगों का चालान और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 6 वाहन सीज किए। पुलिस की रेड से हड़कंप की स्थिति रही।
मुनि की रेती थाना पुलिस ने देर रात अभियान चलाकर होटल, ढाबों पर शराब पीने व पिलाने, आस्था पथ पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने माचिस फैक्ट्री, खारा स्रोत, ढालवाला, कैलाश गेट क्षेत्र, आस्था पथ पर चेकिंग अभियान चलाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि मिल रही जन शिकायतों जिसमें शराब पीकर, होटल ढाबों पर शराब पीने पिलाने वालों, आस्था पथ पर संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने, हुड़दंग करने वाले तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देश पर कार्रवाई की गई। बताया कि चेकिंग अभियान में होटल ढाबों में शराब पीने पिलाने वालों, आस्था पथ पर संधिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर पुलिस एक्ट/एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान में चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी कैलाश गेट किशन देवरानी, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी गूलर कमल कुमार शामिल रहे।