ऋषिकेश 28 सितंबर। राष्ट्रीय हिंदू संगठन का 12 वां स्थापना दिवस 30 सितंबर सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान सनातन धर्म के प्रचार प्रसार समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
शनिवार को स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विचार मंथन किया गया। साथ ही आयोजन समिति का गठन कर जिम्मेदारी दी गई। बैठक का संचालन संगठन के जिला उपाध्यक्ष, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सुनील कुमार शर्मा और अध्यक्षता सदस्य केंद्रीय निगरानी समिति सुभाष सैनी ने की। संगठन के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्र हिंदू संगठन ऋषिकेश उत्तराखंड अपना 12 वां स्थापना दिवस 20 बीघा बापू ग्राम में 30 सितंबर को मनाने जा रहा है, जिसमें केंद्रीय प्रभारी, प्रदेश एवं जिले के प्रभारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान मौजूद संगठन के सदस्यों ने जन जागरूकता एवं राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रचार प्रसार और आगामी स्थापना दिवस के आयोजन पर अपने विचार रखें। बताया कि स्थापना दिवस में सनातन धर्म की अलख जगाने वाले और भारतीय संस्कृति को देश विदेश में पहचान दिलाने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
इस वर्ष राष्ट्रीय हिंदू संगठन ऋषिकेश उत्तराखंड अपना 12 स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ दिव्य एवं भव्य रूप में मनाने जा रहा है।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला, अध्यक्ष केंद्रीय समस्या समाधान समिति राजेश्वर शर्मा, सदस्य केंद्रीय निगरानी समिति सुभाष सैनी, अध्यक्ष केंद्र निगरानी समिति जगदीश सिंह भंडारी, संगठन मंत्री अविनाश सेमेल्टी, आयोजन अध्यक्ष शिवदयाल उनियाल, मोहन प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।