ऋषिकेश 28 सितंबर। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के शिक्षक-अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें रामकृपाल गौतम को अध्यक्ष और प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया।
शनिवार को श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज के महंत परशुराम सभागार में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सामंजस्य स्थापित हुआ। अभिभावकों ने अपनी समस्याओं को रखा जिसका निराकरण प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने किया। इस दौरान शिक्षक अभिभावक संघ की घोषित नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष राम कृपाल गौतम, उपाध्यक्ष स्कूल प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, मंत्री यमुना प्रसाद त्रिपाठी वरिष्ठ प्रवक्ता, उपमंत्री मिंटू पाल, कोषाध्यक्ष निर्मला भट्ट को सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, शोभा कश्यप, रेखा, श्रीकांत, अनीता पोखरियाल, आरती दुबे, सुशीला बर्थवाल, शकुंतला आर्य, ज्योतिर्मय शर्मा हैं।
प्रधानाचार्य रावत ने कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य अभिभावकों की सहायता से छात्रों की समस्याओं का समाधान करना है और विद्यालय में एक उत्कृष्ट शैक्षिक माहौल उत्पन्न करना है, जिससे स्कूल के छात्र-छात्राएं अच्छी-अच्छी जगह पर बड़ी-बड़ी पोस्टों पर नौकरी प्राप्त कर एक उत्कृष्ट समाज का निर्माण करें।
मौके पर यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जितेंद्र बिष्ट, शिव प्रसाद बहुगुणा, रंजन अंथवाल, शालिनी कपूर, नीलम जोशी, जयकृत रावत, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत आदि उपस्थित रहे।