लंबित मांगों को लेकर सचिवालय में गरजे निगम कर्मी! महा रैली निकाल सरकार को चेताया

देहरादून 30 सितंबर। जीएमवीएन समेत विभिन्न निगमों के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर राज्य निगम कर्मचारी/अधिकारी महासंघ, उत्तराखंड ने सोमवार को सरकारी खिलाफ मोर्चा खोला। देहरादून में महा रैली निकाली और सचिवालय का घेराव किया। आक्रोशित कर्मचारियों ने चेताया कि लंबित मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया तो कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे।
सोमवार 30 सितंबर को राज्य निगम अधिकारी कर्मचारी संघ के आवाहन पर बड़ी संख्या में सार्वजनिक निगमों, निकाय, संस्थान उपक्रमों के दैनिक और अंशकालिक वेतन भोगी कर्मी परेड ग्राउंड देहरादून में एकत्रित हुए। यहां लंबित मांगों को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए महा रैली के रूप में सचिवालय की ओर कूच किया।
सचिवालय पहुंचकर निगम कर्मियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गोसाई ने लंबित मांगों का शीघ्र समाधान करने की मांग की। महासंघ के कार्यकारी महासचिव श्याम सिंह नेगी ने कहा कि यदि शासन के द्वारा प्रदेश के संविदा विशेष श्रेणी उपनल पी०टी०सी०दैनिक वेतन भोगी, अंशकालिक तदर्थ इत्यादि अन्य ये कार्मिकों को शीघ्र नियमितीकरण नहीं किया जाता है तो पूरे प्रदेश के कार्मिक कार्यबहिष्कार के लिए बाध्य होंगे। महासंघ महासचिव बीएस रावत ने सरकार पर नियमित कारण के मुद्दे पर हिलावली करने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन में महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश पना टी०एस० बिष्ट, अरुण पांडे, दिनेश पंत, श्याम सिंह नेगी, विपिन, रमेश बिजोला, संदीप मलहोत्रा, ओमप्रकाश भटट, मनमोहन चौधरी, मेजपाल सिंह, राजेश रमोला, पान सिंह जीना, शंकर सिंह, संजय कुमार, मंगलेश, प्रेम सिंह, राकेश पेटवाल, उर्मिला द्विवेदी, अशोक राज, मुकेश नैथानी, अनुराग नौटियाल, भोली जोशी, विनय प्रसाद, विनोद गोदियाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद