ऋषिकेश 5 अक्टूबर। पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के दो छात्रों ने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है। खास उपलब्धि के लिए कॉलेज प्रबंधन ने दोनों छात्रों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की है।
कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय भाषा मंच नई दिल्ली की ओर से शिक्षा एवं संस्कृति के उत्थान के लिए निरंतर विश्व भर में कार्य करती रहती है। उक्त संस्था ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर उत्तराखंड के समस्त विद्यालयों के छात्रों की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान (जीके) प्रतियोगिता ज्ञान कुंभ के रूप में आयोजित की, जिसमें पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय के छात्र छात्र तन्मय सेमवाल ने पहला और अभिनव सकलानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को एक कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तन्मय सेमवाल और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अभिनव सकलानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि उक्त दोनों छात्रों से विद्यालय के समस्त छात्रों को प्रेरणा लेनी चाहिए, भाषा में अध्ययन अध्यापन करने से चिंतन में मौलिकता एवं सृजनात्मकता आती है और विषय अधिक सरलता से ग्रहण होता है। हमें भी अपने दैनिक व्यवहार, एवं नियमित दिनचर्या में यथासंभव अपनी भाषा का प्रयोग करना चाहिए। मौके पर शिक्षक दिवी शंकर नैथानी, विनोद कठैत आदि उपस्थित रहे।