नशे के दो सौदागर लाखों रुपए की चरस के साथ चढ़े हत्थे!SSP ने दी पुलिस टीम को शाबाशी

ऋषिकेश 5 अक्टूबर। जनपद टिहरी पुलिस को मादक पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है।मुनिकीरेती थाना पुलिस और सीआईयू ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई करते हुए 10 हजार रुपए नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाये जाने के विजन को साकार करने के लिए टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं। इसके तहत पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।
चेकिंग अभियान के दौरान मुनिकीरेती थाना पुलिस और सीआईयू टीम को बीती देर शाम उसे वक्त सफलता हाथ लगी जब संयुक्त कार्रवाई में बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 3.028 किलो चरस बरामद हुई।
पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार नशा तस्करों की पहचान शुभम उर्फ बुददू (19) पुत्र परशुराम निवासी ग्राम धनपुरा, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, आदित्य (21) पुत्र महिपाल निवासी खालसा मौहल्ला, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार के रूप में कराई है।
मुनिकीरेती थाना में पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी में पकड़े नशे के सौदागरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कम समय में अधिक से अधिक धन कमाने के लालच में हरिद्वार के देहात क्षेत्र से इस चरस को तपोवन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बेचने के लिये आये थे। एसएसपी ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। नशा तस्करों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए 10 हजार रुपए नगद पारितोषिक देने की घोषणा की।

यह रहे पुलिस टीम में
सीआईयू टीम में प्रदीप चौहान प्रभारी, निरीक्षक सीआईयू टिहरी गढ़वाल,ओमकान्त भूषण, उपनिरीक्षक सीआईयू, राजेन्द्र रावत उपनिरीक्षक सीआईयू, हेड कांस्टेबल विकास सैनी सीआईयू, कांस्टेबल रविंद्र नेगी सीआईयू, थाना मुनिकी रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद