आगे दाम बढ़ने की आशंका में लोग एडवांस में करा रहे आभूषणों की बुकिंग
डोईवाला (भारत गुप्ता)। पितृ पक्ष समाप्त होते ही त्योहारी और शादी विवाह का सीजन शुरू हो गया है, जिसके चलते सोने और चांदी की मांग बढ़ गई है! शहर और आसपास ग्रामीण इलाकों के लोग सोने और चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी करने लगे हैं, जिससे बाजारों में रौनक लौट आई है।
ऋषिकेश रोड स्थित महावर ज्वेलर्स के शुभम महावर ने बताया कि सोने का भाव 71,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि चांदी का भाव 850 रुपए प्रति ग्राम 10 ग्राम है। लोग शादी विवाह के मौके पर सोने और चांदी के आभूषणों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बताया कि आगे धनतेरस, दीपावाली जैसे त्यौहार आने वाले हैं, जिसके कारण सोने और चांदी में ओर भी तेजी आ सकती है। देहरादून रोड स्थित आरके ज्वैलर्स के राकेश गुप्ता ने बताया कि जो लोग अंतिम समय में खरीदारी कर रहे हैं, उनके पास अपना बजट बढ़ाने की ज्यादा गुंजाइश नहीं है, लेकिन, जिन लोगों की शादी की योजना साल के अंत में है वे भविष्य में कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी से निपटने के लिए इन दरों पर आभूषण बुक कर रहे हैं। रेलवे रोड स्थित जिंदल ज्वेलर्स के राहुल जिंदल ने कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है, जिसके कारण सोने और चांदी की कीमत बड़ी है लेकिन सोने का कोई विकल्प नहीं है। लिहाजा शादी विवाह के लिए लोग सोने चांदी आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं। वही पितृपक्ष के चलते सूने पड़े बाजारों में नवरात्र के आगमन के साथ ही फिर से रौनक लौट आई है। व्यापारियों की उम्मीद है कि यह त्योहारी सीजन कारोबार के लिए बेहतर रहेगा।