चमोली गढ़वाल 5 अक्टूबर। जनपद चमोली के माउंट चौखम्बा-III (7974 मीटर) पर ट्रैकिंग हेतु गईं 2 विदेशी महिला ट्रेकर्स (Miss Michelle Theresa USA, Miss Favgane Manners UK) मौसम खराब होने के कारण लगभग 6015 मीटर की ऊंचाई पर फंस गईं। एक दिन पहले 4 अक्टूबर 2024 को आर्मी हेलीकाप्टर द्वारा रेस्क्यू का प्रयास किया गया, परंतु मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू संभव नहीं हो पाया।
इस घटना की सूचना जिला प्रशासन, चमोली ने एसडीआरएफ को दी, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ के निर्देशानुसार, सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी ने त्वरित कारवाई करते हुए हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को उच्च-ऊंचाई वाले उपकरणों, सैटेलाइट फोन और प्राथमिक चिकित्सा सामग्री के साथ शनिवार 5 अक्टूबर सुबह सहस्त्रधारा से हेली के माध्यम से घटनास्थल के लिए रवाना किया।
पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल ने बताया कि “माउंट चौखंबा-III पर 2 विदेशी ट्रेकर्स के रेस्क्यू के लिए SDRF की हाई एल्टीट्यूड टीम को सुबह हेली से जोशीमठ रवाना किया गया, जहां टीम द्वारा 2 बार एरियल रेकी की गई। सेटेलाइट फोन के माध्यम से संपर्क स्थापित हुआ है और 4 एसडीआरएफ जवानों की टीम एडवांस बेस कैंप पहुंच चुकी है, जो जल्द रेस्क्यू शुरू करेगी। एक अतिरिक्त बैकअप टीम भी जोशीमठ पहुंच चुकी है। सभी टीमों को सुरक्षित एवं त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन के निर्देश दिए गए हैं।
बताया कि सेटेलाइट फोन के माध्यम से टीम से संपर्क हुआ और टीम ने अपनी सुरक्षित स्थिति की जानकारी दी है। एक अतिरिक्त बैकअप टीम भी जोशीमठ पहुंच चुकी है, जो जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू में सहयोग करेगी।
रेस्क्यू टीम का विवरण👇
टीम-01
1. Add. SI वीरेंद्र काला
2. HC सुशील कुमार
3. HC मनोज जोशी
4. FM प्रवीण सिंह
टीम-02
1. Add. SI विजेंद्र कुड़ियाल
2. मुख्य आरक्षी सूर्यकांत उनियाल
3. आरक्षी योगेश सिंह