ऋषिकेश 7 अक्तूबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन और पेरी अर्बन योजना से किये जा रहे कार्यों की क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों में हो रहे विलंब पर नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को दिसंबर 2024 तक हर हाल में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
सोमवार को पशुलोक बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों ने मंत्री अग्रवाल को बताया कि जल जीवन मिशन और पेरी अर्बन योजना से सड़कें तथा पानी के कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। बताया कि खेरीकलां, मोतीचूर, हरिपुरकलां, गौहरीमाफी, खांड गांव में जल जीवन मिशन से कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि पेरी अर्बन से चक जोगीवाला, गुमानीवाला, भट्टोवाला, गढ़ी में जमीनी समस्या होने के कारण कार्य आरंभ नहीं हो सका है।
उन्होंने बताया कि छिद्दरवाला, प्रतीतनगर, खदरी के अलावा शहरी क्षेत्रों में कार्य गतिमान है। इस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्देश दिया कि माह दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण कर ले जाए। साथ ही हिदायत दी कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर एचओडी जल संस्थान नीलिमा गर्ग, अधीक्षण अभियंता नमित रमोला उपस्थित रहे।