शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता विभाग में मार्च तक की जाएगी 10 हजार नियुक्तियां: डॉ. धन सिंह रावत
डोईवाला 7अक्टूबर। स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के 52 वें जन्मदिन के मौके पर संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ उत्तराखंड की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में दूसरों का जीवन बचाने के लिए आगे आए 37 महादानियों ने स्वेच्छा से ब्लड डोनेट किया।
सोमवार को भानियावाला में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से हमारे शरीर में कोई नुकसान नहीं होता बल्कि कुछ जरूरतमंद लोगों की जान बचाने में हमारा योगदान जरूर हो जाता है और इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता।
उन्होंने मार्च 2025 तक स्वास्थ्य, शिक्षाऔर सहकारिता विभाग में लगभग दस हजार नियुक्तियां करने की घोषणा की। दून अस्पताल से आये डॉक्टरों की टीम ने शिविर में 37 यूनिट रक्त एकत्र किया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता है रक्तदान युवाओं को अपनी आदत में शामिल करना चाहिए, हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। कहा कि रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करना अनूठी सेवा है।
संगठन अध्यक्ष मीनाक्षी ममगाईं और पूर्व अध्यक्ष हरि कृष्ण बिजलवान ने बताया कि 23 सालों में सबसे अधिक रोजगार धामी सरकार के कार्यकाल में दिए गए हैं, जिसमें कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रोजगार देने वाले स्वास्थ्य मंत्री है। शिविर मे पूर्व राज्य मंत्री मातवर सिंह रावत, रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, जिला महामंत्री दिनेश सजवाण, गोविंद सिंह रावत, रवि सिंह रावत, पुष्कर सिंह जीना, महिपाल सिंह कृषाली, राम सिंह रावत, पवन सकलानी, जयदीप नेगी,अरविंद सिंह रावत, दीपक गौड़, मनजीत, अंकित भट्ट, मोनिका, हेमा, निशा, दीपिका, सुनील, दीपक, प्रियंका, सुमन, रजनी, अमृता, सौरभ, सुनील दत्त, स्वाति आदि मौजूद रहे।