ऋषिकेश 7 अक्टूबर। भले ही अभी राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में छात्र संघ चुनाव की तिथि को लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, कांग्रेस ने चुनाव की तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। ताकि छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस के अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के प्रत्याशी जीत का परचम लहरा सकें।
सोमवार को देहरादून रोड स्थित एक होटल में ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह मियां की अध्यक्षता में आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस के अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई का छात्र संघ चुनाव में कब्जा जमाने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। छात्र संघ चुनाव को सुनियोजित तरीके से संपन्न करने के लिए ऋषिकेश नगर कांग्रेस कमेटी ने सर्वसहमति से कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व सभापति राकेश अग्रवाल को छात्र संघ चुनाव संचालन के लिए संयोजक नियुक्त किया। जबकि प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अभिनव सिंह मलिक एवं पवन रावत को सह-संयोजक बनाया गया। छात्र संघ चुनाव संयोजक राकेश अग्रवाल ने बताया की जल्द ही चुनाव संचालन समिति की कार्यकारणी घोषित कर दी जाएगी। NSUI अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि सभी सीटो पर एनएसयूआई मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी। मौके पर राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, दीप शर्मा, सतेंद्र पंवार, अजय धीमान, संदीप कुमार, शिवा सिंह, ऋषभ राणा, आयुष चौहान, वैभव रावत, बालेन्द्र पोखरियाल, आशीष बिजल्वाण, विमल आदि मौजूद थे।