ऋषिकेश 10 अक्टूबर। भारत संचार निगम लिमिटेड ने उत्तराखंड के जनपद देहरादून में टेलीफोन सलाहकार समिति (टीएसी) का गठन कर तीर्थनगरी ऋषिकेश से व्यापारी नेता और कारोबारी पवन शर्मा को टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी देहरादून जनपद का सदस्य नामित किया है। व्यापारी नेता शर्मा को मिली इस अहम जिम्मेदारी पर शहर के व्यापारियों ने हर्ष बताया है।
बीएसएनएल, कॉरपोरेट कार्यालय, नई दिल्ली की ओर से जारी पत्र के आदेशानुसार ऋषिकेश से भाजपा मंडल महामंत्री और घाट रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा को देहरादून जिले के लिए टेलीफोन सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है, जिससे तीर्थनगरी ऋषिकेश के व्यापारियों ने हर्ष जताते हुए कहा कि व्यापारी नेता पवन शर्मा इस अहम जिम्मेदारी का बखूबी से निर्वहन करेंगे।
केंद्रीय दूरसंचार सलाहकार समिति में नामित सदस्य बनने पर पवन शर्मा ने राष्ट्रीय नेतृत्व एवं राज्यसभा सांसद और भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल का आभार जताया है।