देहरादून 11 अक्टूबर। चार धाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश की कोतवाली में अब महिला उपनिरीक्षक नमिता सैनी महिला हेल्पलाइन का चार्ज संभालेगी। वे इससे पहले डोईवाला कोतवाली में तैनात थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दून अजय सिंह ने देहरादून जनपद के अंतर्गत विभिन्न कोतवाली और थानों से महिला उपनिरीक्षक को इधर से उधर किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की ओर से जारी आदेश के मुताबिक महिला अधिकारियों के welfare का ध्यान और उनकी समस्या के दृष्टिगत 16 महिला उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन करते हुए निम्न स्थानांतरण किए गए। रायपुर थाने में तैनात हेमलता कुनियाल का तबादला कोतवाली डालनवाला में किया गया है। जबकि थाना विकास नगर में महिला हेल्पलाइन का जिम्मा संभाल रही महिला उप निरीक्षक नीमा का तबादला कोतवाली डोईवाला में किया गया है।
देखिए स्थानांतरण की पूरी सूची 👇