ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से आयोजित दीपावली मेला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। मेला परिसर मे विभिन्न उत्पादों के स्टॉल, बच्चों के लिए झूला आकर्षण का केंद्र रहे।
गुरुवार देर रात तक श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चले ऋषिकेश दीपावली मेला में क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट में मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रॉयल की सराहना करते हुए कहा कि मेले के जरिए क्लब सामाजिक कार्यों के लिए धन जुटा कर उनकी मदद करता है। कहा कि मेले से ऋषिकेश के प्रतिभावान बच्चों को एक मंच मिलता है, जो कि सराहनीय है। नगर उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर शहरवासियों के लिए मनोरंजन की दृष्टि से मेला फुल पैकेज साबित हुआ। हर वर्ग के लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। मेले का प्रमुख आर्कषण रैम्प पर जलवा बिखेरती शहर की खूबसूरत माँडल रही, जिन्होंने मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता में कदमताल कर खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा शहर की प्रतिभाओं ने भी डांस एवं सिंगिंग की शानदार प्रस्तूतियों से अपने टेलेंट का जलवा बिखेरा।
इस अवसर पर शहर के लोगों सहित क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा, सचिव अभिनव गोयल, कोषाध्यक्ष सागर गोयल, मेला चेयर पर्सन धीरज मखीजा, आशीष अग्रवाल, पंकज चंदनानी, सुशील छाबड़ा, अरविंद किंगर, राही कपाडिया, लविश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, तरुण चोपड़ा, ऋषभ जैन, अतुल जैन, सुमित चोपड़ा आदि मौजूद रहे।