ऋषिकेश 20 अक्टूबर। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त चार शातिर नशा तस्करों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 12 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी सीज किया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक तीर्थनगरी ऋषिकेश को नशा मुक्त करने के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश व प्रभारी एसओजी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने आईडीपीएल गोल चक्कर के समीप कार सवार 4 संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से 12 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हत्थे चढ़े नशा तस्करों की पहचान तुषार पुत्र राजकुमार, कंवल जीत सिंह पुत्र हरचरन सिंह, नितिन यादव पुत्र राम अवतार यादव निवासी पुष्प विहार, किशनपुरा बागपत रोड, थाना टीपी नगर जनपद मेरठ, उप्र और प्रशान्त शर्मा पुत्र दिवान दत्त शर्मा निवासी बचलौता थाना बाबुगढ़ छावनी जनपद हापुड़ के रूप में कराई है।
कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि नशा तस्कर तुषार ने कड़ी पूछताछ में बताया कि ज्वैलरी बैग बनाने का कार्य करता है और दोस्त प्रशान्त शर्मा, कंवलजीत व नितिन के साथ मेरठ से ऋषिकेश साथ गांजा लेकर आया था दीपावली के समय हमें पैसों की जरुरत थी तो हम लालच में आ गये थे । हम इस गांजे को बेचने की फिराक में थे।
पुलिस ने गांजा की अनुमानित कीमत 1लाख बताई है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक कविंद्र सिंह राणा, उपनिरीक्षक एसओजी संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल अनिल पयाल, यशपाल सिंह, सोनी कुमार, नवनीत नेगी, मनोज कुमार शामिल रहे।