देहरादून 24 अक्टूबर। आगामी दीपावली के पर्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दून अजय सिंह के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पटाखों के गोदाम और दुकानों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश के अनुपालन में गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया गया।
कोतवाली नगर तथा फायर सर्विस की संयुक्त टीम द्वारा धामावाला बाजार, दर्शनी गेट, मन्नू गंज, हनुमान चौक तथा पलटन बाजार में अवैध रूप से पटाखे विक्रय करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चलाए गए अभियान में कार्रवाई करते हुए 7 दुकानदारों का पुलिस एक्ट में चालान कर 70,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही बिना लाइसेंस के चल रही 8 दुकानों को बंद कराया, जिसकी रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित की जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई की लाइसेंस प्राप्त होने पर ही नियमानुसार पटाखे विक्रय किए जाएं।
संयुक्त टीम में मुख्य अग्नि समन अधिकारी वंश बहादुर यादव, उप निरीक्षक प्रदीप सिंह रावत, उप निरीक्षक आशीष रावत, कांस्टेबल पंकज बडोनी, बृजेश रावत, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, अवनीश शामिल रहे।