हेल्दी बेबी में इवान ने बाजी मारी, ईशा-अरुण चावला रहे बेस्ट कपल

,
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के दीवाली मेले में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
ऋषिकेश 27 अक्टूबर। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के निर्धन छात्रों की सहायतार्थ आयोजित दिवाली मेले में रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं हुई। हेल्दी बेबी में इवान अरोड़ा प्रथम रहे, जबकि बेस्ट कपल का खिताब ईशा व अरुण चावला के नाम रहा। देर रात तक चले मेले का शहर के लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
हरिद्वार रोड स्थित श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित लायंस दीपावली मेले का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड यशपाल आर्या, राजपाल खरोला व जयेंद्र रमोला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान यशपाल आर्या ने कहा कि मेले से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। इन आयोजनों से छोटे व्यापारियों को भी लाभ मिलता है, लिहाजा मेल संस्कृति को ओर अधिक बढ़ावा मिलना चाहियॆ। दिवाली मेले में विभिन्न उत्पादों के लगे स्टालों में लोगों की खासी भीड़ नजर आई। छोटे बच्चों ने झूले और चरखी लुत्फ उठाया। मेले में दिल्ली से आये व्यापारियों ने भी सजावटी सामान के स्टाल्स लगाए। साथ ही पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण सभी प्रकार के खाने पीने के व्यंजनों के स्टाल्स लगे। मेले में हर घंटे बच्चों को साइकल तथा स्मार्ट वॉच दी गई।
ग्रूप डांस सीनियर में डी ट्रेक्शन प्रथम व द्वितीय मयंक आर्ट ग्रूप रहे। जूनियर ग्रूप में तृप्ति -खुशी प्रथम कला गंगा ने दूसरा स्थान हासिल कियाद्वितीय कला गंगा ग्रूप रहे। सोलो डांस में सीनियर ग्रूप में कृष्णा, निशा जैन, तान्या, जूनियर ग्रूप में नोविता, नाइशा जैन तथा अंशिका क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे।
हेल्दी बेबी में इवान अरोड़ा प्रथम, लक्ष्य कंडारी द्वितीय तथा रीहल शर्मा तृतीय रही। फेंसी ड्रेस में अभिनव जुयाल प्रथम व आस्था द्वितीय रही।
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण मधुबन इवेंट्स द्वारा लगाई गई अयोध्या में स्थापित प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्रतिमूर्ति रही। प्रतिमूर्ति के साथ बड़ी संख्या में लोगो ने श्रद्धा के साथ सेल्फी ली।
शमौके पर क्लब अध्यक्ष विनोद बिष्ट, सचिव विनीत चावला तथा शिवम अग्रवाल, महेश किंगर, कपिल गुप्ता , रजत भोला, जगमीत सिंह, विकास ग्रोवर, अक्षत चौहान, मुकेश, किशोर मेहता आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद