पूर्व सीएम बोले बच्चों के निर्माण में वातावरण की अहम भूमिका! पब्लिक स्कूल का 12 वां वार्षिकोत्सव

डोईवाला 28 अक्टूबर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हम सबको अपने आसपास रहने वाले लोगों को उनके बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूक करना चाहिए, ताकि देश में कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रह जाए। शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है ऐसे में नौनिहाल शिक्षा के विकास के लिए नींव की भांति कार्य करते हैं।
सोमवार को प्रेम नगर बाजार, डोईवाला स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव में पूर्व सीएम और पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आसपास का वातावरण बच्चों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।
विशिष्ट अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और संयुक्त आयुक्त कर विभाग दून अमरपाल सिंह ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ ही रचनात्मक कार्य में प्रतिभाग करने के लिए आगे आने को कहा।‌ कहा कि बच्चों की शिक्षा में अभिभावक योगदान नहीं बल्कि त्याग और समर्पण करते हैं। एक अच्छा अभिभावक वही है जो अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से बच्चों के लिए समय निकालें। शिक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में ईमानदारी, सत्य, निष्ठा, परिश्रम शीलता, विनम्रता, शालीनता का विकास होना।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति, नारी शक्ति, राजस्थानी, गढ़वाली, हिमाचली, नेपाली, पंजाबी नृत्य और शिक्षा से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मौके पर स्कूल प्रबंधक एडवोकेट रामेश्वर लोधी, पूर्व राज्य मंत्री अरुण कुमार सूद, पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, भाजपा मंडलाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, गीता सावन, मीना नैथानी, मंजू नेगी, अवतार सैनी, सुनीता सैनी, कृष्णा ताड़ियाल, विक्रम नेगी, तरसेम सिंह, भजन सिंह, कौशांबी बहुगुणा, सुनीता बलोदी, सुष्मिता थापा, रीना चौहान, उत्तम राजपूत आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद