पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित स्लाटर हाउस का पुलिस ने किया भंडाफोड़
पटेलनगर (देहरादून) 30 अक्टूबर। उत्तराखंड पुलिस ने गौकशी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने पटेल नगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक स्लाटर हाउस का भंडाफोड़ तस्करी के खिलाफ पुलिस ने भारी मात्रा में गौमांस बरामद कर 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है।जबकि उसके दोनों साथी भागने में कामयाब रहे। मौके से पशु काटने के उपकरण 1 कुल्हाड़ी, 1 चाकू कब्जे में लिया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम को गस्त के दौरान सडक किनारे एक कार संख्या यूके-11-ए-2690 को संदिग्ध अवस्था में खडे हुए देखा, जिसे चैक करने पर उसके अंदर बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। संदिग्धता के आधार पर कार के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा चालक को कार से उतारकर चालक का नाम/पता पूछा। कार चालक ने अपनी पहचान वाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी निकट पुराना कब्रिस्तान कारगी ग्रान्ट थाना पटेलनगर जनपद देहरादून के रूप में कराई। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसकी डिग्गी से दो पोटलो मे करीब 80 किलो गौ मांस पाया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर कार चालक ने बताया कि पास वाले मकान के अन्दर गौ मांस होने की सूचना दी गई तथा उक्त मकान आशू पुत्र शौकत निवासी कारगी ग्रान्ट का होना बताया गया। गौ मांस के साथ हत्या चढ़े आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा मकान के अन्दर तीन पोटलो मे करीब 95 किलो पशु मांस तथा पास मे ही लगभग 200 किलो ग्राम का एक गौवंशीय पशु मृत अवस्था मे पाया गया। पुलिस की धर पकड़ की कार्रवाई से पहले दो को तस्कर फरार हो गए, जिनकी पहचान आशू तथा आरिफ पुत्र लख्खू, निवासी कन्हैया विहार बताया गया तथा बताया कि उक्त दोनो व्यक्ति आशू तथा आरिफ के द्वारा उक्त घर में 2 गायो को काटा गया था, जिनका कुछ मांस अभियुक्त द्वारा अपनी गाड़ी में रखा गया था।
मौके से अभियुक्त वाजिद को गिरफ्तार किया। बरामद गौ मांस व अन्य अंगो को आबादी से दूर जंगल में दफनाकर नष्ट किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 678/24 धारा- 3/5/11 उत्तराखंड गौ संतान संरक्षण अधिनियम 2007 व धारा 325 भान्यासं व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
उप निरीक्षक प्रमोद शाह ने बताया कि अलग-अलग पोटलियों में रखा कुल 175 किलो गौमांस तथा एक मृत गौवंशीय पशु करीब 200 किलो को नष्ट किया गया।