ऋषिकेश 1 नवंबर। उत्तराखंड के टिहरी जनपद अंतर्गत सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। नरेंद्रनगर-रानीपोखरी बाईपास मार्ग पर एक स्कॉर्पियो वाहन के बेकाबू होकर खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि नरेंद्रनगर-रानीपोखरी बाईपास मार्ग पर दुर्घटना शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे हुई। बताया कि स्कॉर्पियो वाहन Uk14-5162 देहरादून से नरेंद्रनगर की ओर जा रहा था, जो रास्ते में अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन में सवार दो व्यक्तियों के घायल होने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बहरहाल चिकित्सकों ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई है। एसडीआरएफ निरीक्षक ने घायलों की पहचान विवेक उनियाल (30), शेवतंग उनियाल (25) निवासी नरेंद्र नगर, जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में कराई है।