डोईवाला (भारत गुप्ता)। बुल्लावला में पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन डोईवाला के अध्यक्ष सूबेदार मेजर प्रकाश बहुगुणा के निर्देशानुसार पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन ने दीपावली के पर्व के अवसर पर एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम कर दीप जलाकर उन्हें याद किया।
संगठन के उपाध्यक्ष सूबेदार सुरेश पुंडीर और महासचिव प्रताप सिंह बिष्ट ने सभी पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर शहीदों को नमन करते हुए कहां कि दीपावली के अवसर पर वीर शहिद सपूतों के नाम दिया जलाकर हम सभी गौरवान्वित है। कहा कि राष्ट्र को को जिंदा रखने के लिए असंख्य वीर शहीदों ने देश के लिएअपनी कुर्बानियां दी है। कहा की हमारे वीर सपूत सरहद पर खड़े इसलिए हम सब सुरक्षित होकर त्योहार को मना पाते हैं। संगठन सचिव जरनैल सिंह ने कहा कि भारत माता की आन बान और शान के लिए वीर सबूत हंसते बलिदान हो गए हैं, उनके बलिदान को नमन करते हुए उन्हें सदैव स्मरण रखने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है कहां की शहीदों के नाम एक ही दीप क्यों,असंख्य दीप भी कम है।
कार्यक्रम में उपस्थित कैप्टन कुंदन सिंह बिष्ट, सूबेदार महिपाल सिंह, सूबेदार लक्ष्मण सिंह रावत, हवलदार राजेश सिंह रावत, हवलदार अरुण पटवाल, सूबेदार सिरुडी, सूबेदार शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व सैनिक के अलावा स्थानीय निवासी रामेश्वर प्रसाद, बलवीर सिंह कैंतुरा, पीतांबर चमोली, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।