ऋषिकेश 4 नवंबर। उत्तराखंड के नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और ट्रक में सवार एक महिला समेत उसके दो बच्चों के कूदने से जान बच गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसा सोमवार तड़के चौकी प्लास्डा बाईपास रोड, थाना नरेंद्र नगर के पास हुआ। ट्रक उत्तरकाशी से ऋषिकेश आ रहा था। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि ब्रेक अचानक ब्रेक फेल होने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होना बताया जा रहा है।
बताया कि ट्रक के खाई में गिरते समय उसमें सवार ट्रक चालक, एक महिला, दो बच्चे और दो व्यक्ति जो मूल निवासी नेपाल के थे उनकी ट्रक से कूदने के कारण जान बच गई। हालांकि लोग भी चोटिल हुए हैं।
हादसे में गंभीर रूप से घायल ट्रक कंडक्टर को एसडीआरएफ टीम ढालवाला ने रेस्क्यू कर नरेंद्र नगर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।