ऋषिकेश 5 नवंबर। सूर्य उपासना के पर्व छठ पूजा मंगलवार से नहाए खाए के साथ शुरू हो गयी है। तीर्थनगरी ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट और आसपास के घाटों में सुबह सवेरे श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए उमड़े। त्रिवेणी घाट पर छठ पूजा महोत्सव की तैयारी का क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
7 नवंबर को अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए त्रिवेणी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के छठ पूजा संपन्न होगी। इसके मद्देनजर त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए साफ सफाई से लेकर अन्य तैयारियां की जा रही है। त्रिवेणी घाट पर छठ पूजा महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होने हैं।
मंगलवार को तैयारियों की दृष्टिगत क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के लिए त्रिवेणी घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसका खास ख्याल रखें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी स्मिता परमार, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शंभू पासवान, पूर्व पार्षद शिवकुमार गौतम, रीना शर्मा, राजपाल ठाकुर, प्रदीप दुबे आदि शामिल रहे।