ऋषिकेश 5 नवंबर। उत्तराखंड में परिसीमन के मुद्दे को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। उत्तराखंड समानता पार्टी आगामी 15 दिसंबर को राजधानी देहरादून में परिसीमन और सशक्त भू कानून लागू करने मांग पर रेली निकालेगी। यही नहीं आगामी निकाय चुनाव में भी समानता पार्टी युवाओं को चुनावी मैदान में उतारेगी।
मंगलवार को आईएसबीटी स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब हुए उत्तराखंड सामान्य पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ वीके बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड के अस्मिता को बचाने के लिए उत्तराखंड समानता पार्टी का गठन किया गया है। केंद्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय दलों की सरकारों को आड़े हाथ देते हुए कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य कि सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से पलायन नहीं रुक रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय आधार पर परिसीमन और सशक्त भू कानून के मुद्दे पर समानता पार्टी आर पार के संघर्ष को तैयार है। डॉ बहुगुणा ने कहा कि शहीदों ने उत्तराखंड पर्वतीय राज्य का जो सपना संजोया था, वह 24 साल बाद भी सरकार नहीं हुआ। इससे भले तो उत्तर प्रदेश में ही थे।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के तर्ज पर उत्तराखंड में भू कानून लागू करने, केंद्र सरकार के उपक्रमों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की। बताया कि आगामी निकाय चुनाव में उत्तराखंड समानता पार्टी कोटद्वार, देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार में सांकेतिक रूप से चुनाव लड़ेगी।
पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रमुख महासचिव एलपी रतूड़ी, मीडिया प्रभारी वीके धस्माना, उपाध्यक्ष चंदन सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।