ऋषिकेश 5 नवंबर। कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा में हुए भीषण बस हादसे के गंभीर घायलों का हाल-चाल जानने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एम्स ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने बस हादसे में मृत लोगों के प्रति गहरा शोक जताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत मंगलवार दोपहर ऋषिकेश एम्स में पहुंचे, जहां उन्होंने सल्ट मार्चुला, अल्मोड़ा में हुई भीषण बस दुर्घटना में घायल मरीजों का हाल चाल जाना। अल्मोड़ा बस हादसे के तीन घायल एम्स ऋषिकेश में भर्ती है।
हाल-चाल जानने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने एम्स डायरेक्टर डॉ मीनू सिंह को घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था बनाए रखने को कहा। साथ ही इलाजरत डॉक्टरों से सभी दुर्घटनाग्रस्त लोगों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया । उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली होने के कारण हरीश रावत ने मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन राधा रतूड़ी से फोन पर वार्ता कर निर्देशित किया कि शासन–प्रशासन एक प्रोटोकॉल अधिकारी शीघ्र नियुक्त करें, ताकि किसी भी मरीज व उनके तीमारदारों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने ईश्वर से सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, जयेंद्र रमोला, एम्स पी.आर.ओ. संदीप कुमार, शैलेन्द्र बिष्ट, मधु जोशी, अशोक शर्मा, बैसाख पायल, रविन्द्र भारद्वाज, श्याम सिंह चौहान, ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह, राधा रमोला, विनोद आदि उपस्थित थे।