ऋषिकेश 7 नवंबर। पर्यटन के क्षेत्र में शुमार तपोवन लक्ष्मण झूला क्षेत्र से चोरी हुई बुलेट को पुलिस ने देहरादून से बरामद किया है। मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य पुलिस पकड़ से बाहर हैं।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक 6 नवंबर 2024 को मनोज कुमार पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी एसबीआई गली, तपोवन, थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल ने अपनी बुलेट बाइक UK14B-5062 के चोरी होने के बाबत लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धारा मुकदमा किया। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत के सुपुर्द की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने भी बाइक चोरी की घटना का शीघ्रशा करने के निर्देश दिए, जिसके लिए थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा करीब 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। जिसमें दो व्यक्तियों का मोटरसाइकिल ले जाना दिखाई दिया। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोहेल (26) पुत्र शेर मोहम्मद निवासी आराघर थाना डालनवाला देहरादून को देर रात आराघर देहरादून से गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ में सोहेल ने पुलिस को बताया कि उक्त बुलेट शुभम रतूड़ी पुत्र दिनेश चंद्र तथा सुनील पुत्र उम्मेद सिंह निवासी कीर्ति नगर, गढ़वाल ने चोरी कर मुझे बेचने के लिए दी थी। आरोपित की निशादेही पर चोरी हुई बुलेट को बरामद कर किया गया। पुलिस ने बताया कि सोहेल का अंडो का व्यवसाय है, वह समरफील्ड स्कूल देहरादून, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का छात्र रहा है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त विभिन्न कॉलेज की स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी रहा है। उसके परिवारजनों के देहरादून तथा गाजियाबाद रिहायशी स्थानों में संपत्तियां है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया
कि वांछित शुभम रतूड़ी पुत्र दिनेश चंद्र और सुनील पुत्र उम्मेद सिंह निवासी कीर्ति नगर, टिहरी गढ़वाल की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।