NGA ने जीता शतरंज प्रतियोगिता का खिताब… भागीरथी विद्यालय रहा उपविजेता

ऋषिकेश 19 नवंबर। पहले केएस मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता की चैंपियनशिप ट्रॉफी पर निर्मल आश्रम ज्ञान का दान अकादमी खैरीखुर्द ने कब्जा जमाया। जबकि भागीरथी विद्यालय उपविजेता रहा। मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री बीना जोशी और विशिष्ट अतिथि भारतीय वायुसेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
संस्कार सृजन स्कूल की ओर से खेलो भारत व क्रीड़ा भारती के सहयोग से आयोजित प्रथम केएस मेमोरियल अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शतरंज के मानसिक विकास में योगदान को रेखांकित किया।
प्रतियोगिता में कुल 14 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया, जिनमें डीसीबी, हैप्पी होम, जीएनए, द हिमालयन पब्लिक स्कूल, भागीरथी विद्यालय, फूटहिल्स एकेडमी, स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यालय, गंगोत्री विद्यालय, ब्लूमिंग बड्स स्कूल, मानस इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार सृजन स्कूल, एनजीए और एपीएस स्कूल शामिल रहे।
निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। जबकि दूसरा स्थान भागीरथी विद्यालय हरिपुर कलां को मिला। डीएसबी गुमानीवाला तीसरे और द हिमालयन पब्लिक स्कूल देहरादून चौथे स्थान पर रहे। बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर अवार्ड एनजीए के वेदांश भट्ट ने जीता, वहीं बालिका वर्ग में यह सम्मान फूटहिल्स अकादमी की अलीशा को मिला। स्कूल प्रबंधक यशपाल सिंह पवांर, प्रधानाचार्य संगीता पंवार ने मुख्य अतिथियों का स्वागत और हिमांशु पवार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतियोगिता का संचालन दिनेश पैन्यूली ने किया, जबकि निर्णायक मंडल में शेर सिंह थापा, सोमदत्त शर्मा और बृजेश राय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।‌ मौके पर प्रधानाचार्य सुमन, काजल पवांर, अमन पवांर, एबीवीपी जिला संगठन मंत्री अंजलि चौहान, सह संयोजक अक्षत, नरेंद्र सिंह, उदित गोयल, पिंकी पयाल, पूजा गुसाईं, अजीत पयाल, मंगलेश कुकरेती, पूनम गुसाईं, चमन पोखरियाल, अंजलि, कुलभूषण, बबीता, जयकृत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद