कोतवाली डोईवाला अंतर्गत जौलीग्रांट क्षेत्र में उसे वक्त दहशत का माहौल बन गया जब पुश्तैनी जमीनी पर हक को लेकर कुछ युवकों ने सरेराह हवाई फायरिंग कर दी। सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस ने फायरिंग कर मौके से फरार हुए आरोपितों को ढूंढ खोज कर बाद रायवाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक डराने धमकाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की गई थी। घटना देर शाम की है।
सूचना मिलते ही दून पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये सघन चैकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस ने बताया कि महज आधा घंटे मात्र में वाहन संख्या HR51BK-3371 मे बैठकर भाग रहे पांचो युवकों को रायवाला क्षेत्र में नेपाली फार्म मे चैकिंग के दौरान हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान नवीन कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम हबीबपुर कुडी, रायसी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार, पंजाब कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम डुमनपुरी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार, सरवन कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम डुमनपुरी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार, प्रद्युम्न कुमार पुत्र सुनहरा निवासी ग्राम डुमनपुरी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार, सिद्धान्शु कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम हबीबपुर कुडी, रायसी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार के रूप में कराई है। उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है । बताया कि तत्काल सूचना मिलने पर फायरिंग कर भाग रहे युवकों को सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से गिरफ्तार किया।