कांग्रेसियों ने उठाई मांग कारोबारी अडाणी को करें गिरफ्तार! सड़क पर उतर किया प्रदर्शन

ऋषिकेश 23 नवंबर। शनिवार को अडाणी ग्रुप के चेयरमैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और एक स्वर में उनको गिरफ्तार करने की मांग उठाई। आरोप लगाया कि देश के प्रमुख कारोबारी ने निवेशकों को धोखा दिया है।
शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग, नरेंद्रनगर के कार्यकर्ताओं ने देश के उद्योगपति गौतम अडानी का 14 बीघा पुल पर पुतला दहन किया गया।
जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि भारतीय उद्योगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए है। अमेरिकी समाचार पत्र रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अभियोजकों ने बताया कि गौतम अडाणी पर कथित बहु-अरब डॉलर की रिश्वत और धोखाधड़ी योजना में उनकी भूमिका के लिए न्यूयॉर्क में चार्ज लगाया गया है। भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। गौतम अडानी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए। आरोप लगाया कि यदि गौतम अडानी की भाजपा सरकार से सांठ-गांठ नहीं है तो फिर भाजपा के प्रवक्ता और नेता अडानी का बचाव क्यों कर रहे हैं। नगर अध्यक्ष अनिल रावत व वरिष्ठ नेता महावीर खरोला ने कहा कि अरबपति कारोबारी गौतम अडानी से जुड़े मामले में अमेरिका के अंदर अरेस्ट वारंट जारी होने की पुष्टि हो गई है। अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर इस वारंट को अनसील भी कर दिया गया है। प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता दिनेश सकलानी, अजय रमोला, दिनेश सकलानी, मनोज शर्मा, विनोद सकलानी, रुकम सिंह पोखरियाल, सचिन सेलवान, चित्रा पुंडीर, संतोष आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद