ऋषिकेश 23 नवंबर। उत्तराखंड में आगामी नगर निगम चुनाव के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण को अहम जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व मंत्री को संगठन ने देहरादून जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। यानी कि आगामी निकाय चुनाव पूर्व मंत्री के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इस बाबत नियुक्ति पत्र जारी किया है जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण के अलावा अन्य कई वरिष्ठ नेताओं को उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में आगामी निकाय चुनाव के लिए पदाधिकारी नियुक्त किया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने संगठन में मिली इस अहम जिम्मेदारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी शैलजा का आभार जताया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह माहरा ने जारी बयान में बताया कि वरिष्ठ नेता सजवाण उत्तराखंड की पहली निर्वाचित राज्य सरकार में ऋषिकेश से विधायक बनकर मंत्री बने थे, वह पूरे देहरादून जिले के एक-एक क्षेत्र से परिचित है, निश्चित तौर पर उनका नेतृत्व का लाभ आगामी निकाय चुनाव में मिलेगा और उनके नेतृत्व में हम इस चुनाव को जीतेंगे।