मुनि की रेती 24 नवंबर। पर्यटन नगरी के रूप में शुमार मुनि की रेती क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस ने सत्यापन कराए बगैर जहां-तहां रह रहे और काम कर रहे बाहरी लोगों की कुंडली खंगाली। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 68 मकान मालिकों पर 6 लाख लाख 80 हजार रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई। सुबह सवेरे घरों की चौखट और होटल आदि प्रतिष्ठानों में पुलिस को देख हड़कंप की स्थिति रही।
टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के दिशा निर्देशों में जनपद के समस्त थाना प्रभारी सत्यापन अभियान चला रहे हैं। रविवार को इसी क्रम मुनि की रेती थाना क्षेत्रांतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह के नेतृत्व में तपोवन क्षेत्र में बालक नाथ रोड, एसबीआई गली, होटल पीपल ट्री रोड, लक्ष्मणझूला रोड तथा अपर तपोवन में सुबह सवेरे सत्यापन अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दृष्टिगत थाना स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया। टीम A में उप निरीक्षक सचिन पुंडीर, टीम B में चौकी प्रभारी कैलाश गेट उप निरीक्षक किशन चंद देवरानी। टीम C में चौकी प्रभारी ढालवाला उप निरीक्षक आशीष शर्मा और टीम D में चौकी प्रभारी तपोवन उप निरीक्षक प्रदीप रावत शामिल रहे।
पुलिस टीम ने करीब 450 बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन किया। मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराने वाले 68 मकान मालिकों का क्रमशः 10,000, 10,000 रुपए कुल 6,80,000 का चालान किया, जो न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में सत्यापन की कार्रवाई लगातार चल रही है। आम जनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उनका सत्यापन अवश्य कराएं, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। बताया कि आने वाले दिनों में ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में भी सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भद्रकाली उप निरीक्षक नंदकिशोर , चौकी प्रभारी शिवपुरी उप निरीक्षक मनोज ममगाईं, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, महिला उप निरीक्षक दीपिका तिवारी, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत भी शामिल रहे।
पुलिस ने खंगाली बाहरी लोगों की कुंडली! 6 लाख 80 हजार का ठोका जुर्माना
