ऋषिकेश 24 नवंबर। देहरादून रोड पर रविवार रात एक बेकाबू ट्रक की टक्कर से यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो की मौत हो गई। बेलगाम ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को भी रौंद डाला। अप्रत्याशित घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वही इस हादसे में यूकेडी नेता के भी घायल होना बताया जा रहा है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 9:30 बजे देहरादून रोड फ्लाई ओवर से सटे चंद्रभागा नदी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह ट्रक के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि युवक को रौंदने के बाद भी बेकाबू ट्रक रुका नहीं। सड़क के किनारे खड़ी यूकेडी के सचिव करण सिंह पंवार की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के बाद अन्य दो गाड़ियों को भी टक्कर मार दी, जिससे उक्त गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इन्हीं में से गाड़ी में सवार यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया। हादसा होते देख आसपास के लोग ट्रक चालक को पकड़ने के लिए दौड़े। इसी बीच चालक मौका देखकर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त गुरजीत सिंह (32) पुत्र देवेंद्र सिंह माजरी ग्रांट लाल तप्पड़, डोईवाला के रूप में कराई है। बताया कि मृतक देहरादून स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मौके से फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।