देहरादून। उत्तराखंड के 13 वें पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ बने। वे 1995 बैच के आईपीएस हैं, उन्होंने एक साल से डीजीपी का पद संभाल रहे 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार की जगह ली। अभिनव कुमार को डीजी (जेल) का स्वायत्त जिम्मा सरकार ने दिया। राज्य में अब 3 डीजी हो गए।
दीपम सेठ के बैचमेट डॉ पीवीके प्रसाद डीजी (होम गार्ड) हैं। दीपम यूपीएससी के भेजे पैनल में सबसे ऊपर थे। अन्य दो में पीवीके और अमित सिन्हा थे। खास बात ये है कि चारों अभी एडीजी रैंक में हैं।
सुप्रीम कोर्ट के प्रकाश सिंह वाले फैसले के मुताबिक अभिनव को हटाना सरकार के लिए जरूरी हो गया था। यूपीएससी के पैनल में अभिनव को यूपी कैडर का मानते हुए शामिल नहीं किया गया था। संघ ने सरकार की अभिनव को डीजीपी बनाए रखने के लिए पेश दलील को नहीं माना और केंद्र सरकार ने अभिनव के प्रत्यावेदन को स्वीकार नहीं किया। इसके बाद ये तय हो गया था कि पीवीके के बैच में उनसे ऊपर दीपम अगले और 31 दिसंबर 2024 तक पहले एडीजी रैंक के साथ फिर डीजी रैंक के साथ स्टेट पुलिस चीफ बनेंगे। इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं।👇
दीपम शाहजहांपुर (यूपी) के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन आईआईटी (रूड़की) से की है। ये कयास लगाए जा रहे थे कि अभिनव को शायद शासन में फिर प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है। सरकार ने उनको स्वायत्त जिम्मा सौंपते हुए जेल महकमे का चीफ बना दिया।