ऋषिकेश 26 नवंबर। संविधान दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून की ओर से आयोजित जागरूकता शिविर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को उनके मौलिक अधिकारों और शक्तियों से रूबरू कराया गया। इस दौरान छात्राओं की कानून संबंधित जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।
मंगलवार को विधिक सेवा समिति, ऋषिकेश, जिला देहरादून की ओर से देहरादून रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सविधान दिवस के उपलक्ष्य पर विधिक साक्षरता हेतु जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य के बारे में कानून विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार व नागरिको की सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया।
तहसील विधिक सेवा समिति सचिव नन्दिता काला ने कार्यक्रम में संविधान की भूमिका हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है तथा संविधान के निमार्ण से लेकर संविधान दिवस क्यों मनाया जाता है के बारे में विस्तार पूर्वक छात्राओं को जानकारी दी। बताया कि संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया परन्तु संविधान दिवस 26 नवम्बर को मनाया गया है क्योंकि इस दिन संविधान बनकर पूर्ण हो गया था। इस दिन संविधान निर्माताओ के योगदान को स्वीकार करने और संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों को सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
शिविर में उपस्थित अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन अभिषेक मिश्र ने भी छात्राओं को संविधान के बारे मे बताया तथा संविधान निमार्ण में किन-किन देशो से कौन-कौन से प्रावधान लिये गये के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।