ऋषिकेश 27 नवंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश के एक व्यापारी का पुत्र देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 72 सीढ़ी घाट पर चप्पल मिलने से उसके गंगा में डूबने की आशंका है। जल पुलिस ने गंगा में लापता युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
जानकारी के मुताबिक एक व्यापारी के बेटे ने मंगलवार रात हरिद्वार रोड स्थित 72 सीढ़ी घाट से गंगा में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि लापता युवक देहरादून स्थित ग्राफिक एरा में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है।
परिजनों ने रात भर काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ कहीं पता नहीं चला। 72 सीढ़ी घाट के किनारे उसकी चप्पल मिलने से जल पुलिस को सूचित किया गया। रेस्क्यू टीम गंगा में छात्र की तलाश कर रही है। पुलिस ने लापता छात्रा की पहचान की गौतम अरोड़ा (21) पुत्र दिलीप अरोड़ा निवासी मनीराम मार्ग के रूप कराई है। पुलिस के मुताबिक उसने अपने मोबाइल के जरिए भाई को यह संदेश भेजा कि वह इस दुनिया से जा रहा है। छात्र ने यह कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार सुबह परिजनों ने पुराने रेलवे स्टेशन में भी खोजबीन की।