ऋषिकेश 27 नवंबर। महंगी गाड़ी खरीदने और मनपसंद नंबर लेने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसकी बानगी है छोटे से शहर तीर्थनगरी ऋषिकेश में स्थित राज्य परिवहन विभाग के कार्यालय (आरटीओ) में वाहनों के वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी हुई, जिसमें 0001 नंबर सर्वाधिक कीमत 3 लाख 2 हजार में नीलाम हुआ। वीआईपी नंबरों की नीलामी से विभाग को 6 लाख 33 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जिसमें पिछले साल के बनिस्पत उछाल आया है।
राज्य परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि वाहनों के वीआईपी नंबर लेने का शौक पिछले सालों से लोगों में बड़ा है। यही वजह है कि इस तरह के खास नंबरों की परिवहन विभाग ऑनलाइन नीलामी करता है। इस बार ऋषिकेश ए एआरटीओ से तीन वीआईपी वाहनों की नीलामी की गई, जिसमें 0001 सबसे ऊंचे दाम पर नीलाम हुआ, जबकि 0007 नंबर 75,000 रुपए में और 0999 नंबर की 38,000 रुपए की बोली लगाई गई। कुल 14 वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की गई। देखिए सूची 👇