ऋषिकेश 29 नवंबर। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर तेल का टैंकर अचानक नियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक और परिचालक के घायल होने की सूचना है। एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि तेल का टैंकर ऋषिकेश से चंबा की ओर जा रहा था।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसा देर रात नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेमुंड के पास हुआ। टैंकर में चालक समेत लोग सवार थे। खाई में गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम ढालवाला तत्काल घटना स्थल पर पहुंची रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया। खाई में उतरकर टीम द्वारा दोनों घायलों को उपकरणों की मदद से ऊपर सड़क तक लाया गया। दोनो घायलों टैंकर चालक और परिचालक को एम्बुलेंस से नरेंद्रनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर मौजूद रही। एसडीआरएफ निरीक्षक ने घायलों की पहचान चालक राजीव शर्मा 37 पुत्र भूपेंद्र शर्मा निवासी ग्राम झालू, थाना हल्दौर, ज़िला बिजनौर, उत्तर प्रदेश और परिचालक निखिल चौधरी (18) पुत्र पवन चौधरी निवासी ग्राम आयतपुर खजूरी, बिजनौर, नजीबाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। रेस्क्यू टीम में एसआई सुरेंद्र सिंह नेगी, एचसी अर्जुन सिंह, अनूप सिंह, मनमोहन सिंह, सुमित तोमर, शिवम सिंह, प्रदीप सिंह शामिल रहे।