ऋषिकेश 29 नवंबर। शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालय एथलेटिक्स एवं कल्चरल मीट का समापन शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस दौरान 100 मी जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में गौरव व अंशिका ने बाजी मारी।
मनसा देवी स्थित देवभूमि पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स एवं कल्चरल मीट प्रतियोगिता के समापन सत्र का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी शैलेंद्र सिंह बिष्ट और कैलाश सेमवाल ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दमखम दिखाया। एथलेटिक्स मीट के संयोजक राहुल रावत ने बताया कि प्राथमिक 50 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में अजय राजभर और बालिका वर्ग में अनाया, प्राथमिक लंबी कूद में अजय राजभर, सिमरन भंडारी, सीनियर लंबी कूद में सूरज, आस्था पहले स्थान पर रहे। जबकि सुलेख हिंदी प्राइमरी बालक वर्ग में आर्यन और बालिका वर्ग में शिवांगी ने बाजी मारी। सुलेख अंग्रेजी प्राइमरी में अर्चित और मेघा अव्वल रहे। खो-खो जूनियर, सीनियर में अमर ज्योति हाई स्कूल भट्टोंवाला मैं पहले स्थान प्राप्त किया, चम्मच दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में शिव होली अकादमी के सत्यम और बालिका वर्ग में न्यू आदर्श मॉडल जूनियर हाई स्कूल चंद्रेश्वर नगर की तृषा अव्वल रही।
संयोजक रावत ने बताया कि एथलेटिक्स मीट में न्यू आदर्श मॉडल जूनियर हाई स्कूल, अमर ज्योति पब्लिक स्कूल, गंगा वैली पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्यालय, सरस्वती विद्या निकेतन, ब्राइट पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या निकेतन रामनगर, डिवाइन अकैडमी समेत अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। समापन पर प्रतियोगिता में अव्वल रहे खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सचिव राकेश त्यागी ने खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की