ऋषिकेश 30 नवंबर। जीवन का एक पल का भी भरोसा नहीं। यह कहावत ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में तैनात वरिष्ठ डेंटल सर्जन पर चरितार्थ हुई। सुबह ड्यूटी पहुंचे और ओपीडी में अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 52 वर्षीय डॉ जैन के असामयिक निधन से सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
सरकारी अस्पताल प्रशासन के मुताबिक वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ ललित कुमार जैन करीब 1 साल पहले श्री देव सुमन रात के चिकित्सालय नरेंद्र नगर से स्थानांतरित होकर ऋषिकेश में सरकार इस्तेमाल आए थे। तब से वह यहां लगातार सेवाएं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब करीब 9 बजे अस्पताल पहुंचे। डेंटल ओपीडी में आकर कुर्सी पर बैठे। इसी बीच करीब 10:45 बजे कुर्सी में बैठे ही अचानक अचेत हो गए। आनन- फानन में उन्हें अस्पताल की आईसीयू में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर ललित कुमार जैनमूल रूप से रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं। उनकी बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और बेटा इंटर में पड़ता है। जबकि उनकी पत्नी सुचेता जैन श्री देव सुमन राजकीय चिकित्सालय नरेंद्रनगर में महिला चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात है।
वहीं, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण शाखा ऋषिकेश हुकम सिंह नेगी, महासचिव विकास धस्माना और अस्पताल स्टाफ डेंटल हाइजीनिस्ट बृजेश कुमार, मोहनलाल चमोली, प्रवेश रतूड़ी, डॉ रामकुमार, डॉ अमित रौतेला आदि ने वरिष्ठ डेंटल सर्जन के समय निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।