ऋषिकेश 3 दिसंबर। परिवहन विभाग ऋषिकेश की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पोस्टर, बैनर, पम्पलेट और प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।
मंगलवार को आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में ARTO प्रवर्त्तन मोहित कोठारी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन व सड़क सुरक्षा की जानकारी दी। उन्होंने एक सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने के लिए छात्र छात्राओं से आह्वान किया। सड़क सुरक्षा के 4 E’s (Engineering, Education, Enforcement, Emergency) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न प्रकार के सड़क चिन्ह हमे क्या बताते हैं? सड़क के रेखाएं हमे क्या बताते हैं? इन सबकी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को प्राथमिकता देते हुये उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाएं। साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर उस लगने वाले अभियोगों के अनुसार अर्थ दण्ड की भी विस्तृत जानकारी दी।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित
ऋषिकेश। परिवहन विभाग उत्तराखंड की ओर से विद्यालय में सड़क सुरक्षा पर पिछले एक सप्ताह से विद्यालय स्तर पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत निबन्ध और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्र आयुष रावत और निबंध प्रतियोगिता में नंदिनी यादव, आस्था खुराना, शीतल व कला प्रतियोगिता में राधिका खुराना, ज्योति, अंजलि आर्य, विवेक पाल, वंशिका, इशिका को सम्मानित किया गया। रामगोपाल रतूड़ी के चले कार्यक्रम संचालन में प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, रविन्द्र सिंह परमार,उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, राजकुमार यादव, राजेश बडोला, विद्यालय मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना और परिवहन विभाग की टीम से सहायक परिवहन निरीक्षक विजेन्द्र प्रसाद, परिवहन आरक्षी जय प्रकाश, अमन सैनी, प्रवर्तन सिपाही सतेंद्र आदि उपस्थित रहे।