विभिन्न मुद्दों को लेकर 18 दिसंबर को राजभवन का घेराव करेंगे कांग्रेसी
ऋषिकेश 17 दिसंबर। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह माहरा ने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश सरकार मणिपुर हिंसा पर मूक बनी है। वहां महिला अत्याचार, आगजनी आदि हिंसक घटनाएं रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी कुछ नहीं बोल रहे। मणिपुर हिंसा, उत्तराखंड में भर्ती घोटाला, बिजली की दरों में होने वाली अप्रत्याशित वृद्धि, अंकिता भंडारी हत्याकांड आदि जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस बुधवार 18 दिसंबर को देहरादून में राजभवन का घेराव करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निकाय चुनाव में मेयर, पालिकाध्यक्ष सीटों को आरक्षित करना मौलिक अधिकारों का हनन है, इसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि सीट आरक्षण से पहले 70 विधानसभा के विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श करना चाहिए था। न्यूनतम 10% से अधिक आबादी होने पर सीटों का आरक्षण होना था लेकिन प्रदेश सरकार ने लोगों को विश्वास में लिए बिना सीट आरक्षण का अध्यादेश जारी कर दिया, जो विधानसभा की अवहेलना है। पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां, दीपक जाटव, महेंद्र सिंह, देवेंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जुबानी लाइव वीडियो देखिए नेशनल खबर- 11के युटयूब चैनल में