15 दावेदार, टिकट की दौड़ में सुमित थपलियाल, शंभू पासवान और सुरेंद्र मोघा सबसे आगे
ऋषिकेश 19 दिसंबर। भाजपा ने संभावित मेयर उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त में से एक का टिकट फाइनल करने के लिए राय शुमारी शुरू कर दी है। गुरुवार को ऋषिकेश नगर निगम मेयर सीट के लिए राय शुमारी पर्यवेक्षकों ने मंडल और जिला पदाधिकारी की नब्ज टटोली कि कौन मेयर पद के लिए सशक्त उम्मीदवार है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मेयर पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत करने वाले सुमित थपलियाल, शंभू पासवान और सुरेंद्र मोघा टिकट की दौड़ में सबसे आगे हैं, इनमें से एक को टिकट मिलना तय है।
गुरुवार को रायशुमारी पर्यवेक्षक आशा नौटियाल विधायक केदारनाथ, जयपाल सिंह चौहान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा और पूर्व जिला अध्यक्ष रेलवे रोड स्थित भाजपा ऋषिकेश मंडल कार्यालय पहुंचे और सबसे पहले निकाय चुनाव में ऋषिकेश नगर निगम से मेयर सीट के लिए दावेदारी प्रस्तुत करने वाले संभावित उम्मीदवारों को लेकर राय शुमारी की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पर्यवेक्षकों ने बारी-बारी से मंडल और जिला पदाधिकारियों को तलब कर जानकारी ली कि उनका पसंदीदा मेयर प्रत्याशी कौन है, जो चुनाव जीत सकता है। बारी-बारी से मंडल और जिला पदाधिकारियों ने जीताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी का नाम रखा।
रायशुमारी के दौरान मंडल कार्यालय के बाहर मेयर पद संभावित उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते रहे, जिससे यहां गहमागहमी का माहौल बना रहा। दोपहर 3 के बाद नगर निगम के 40 वार्डों में पार्षद पद के संभावित उम्मीदवारों के समर्थन में रायशुमारी की गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मेयर के टिकट की दौड़ में सुमित थपलियाल (महिला), सुरेंद्र कुमार मोघा और शंभू पासवान के नाम आगे चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे मेयर पद के उक्त संभावित उम्मीदवारों को सरकार और संगठन के कद्दावर नेताओं का आशीर्वाद है।
इन्होंने ठोकी है मेयर के लिए दावेदारी
सुभाष वाल्मिकी, अशोक पासवान, रविन्द्र बिरला, प्रकान्त कुमार, सुभाष जाटव, प्रतिभा चौधरी, डोली शाह, सुमित थपलियाल, शम्भु पासवान, अक्षय खैरवाल, प्रेमनाथ राव, राकेश पारछा, सुरेन्द्र कुमार मोघा, नन्द किशोर जाटव
एडवोकेट महिपाल सिंह।
(भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश सम्भावित दावेदार (मेयर / निकाय अध्यक्ष) अनुसूचित जाति)