ऋषिकेश 19 दिसंबर। विस्थापित पशुलोक,ऋषिकेश निर्मल ब्लॉक बी शिव चौक स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,के प्री-प्राइमरी के छात्रों के लिए गुरुवार को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसके तहत छात्रों को योग नगरी रेलवे स्टेशन का दौरा कराया गया, जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन की कार्यप्रणाली, ट्रेनों के संचालन और वहां की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने इस अनुभव का आनंद लिया और व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने कहा किइस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण बच्चों के मानसिक और व्यावहारिक विकास में सहायक होते हैं। प्रधानाचार्या तरंग बेली ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करना है, ताकि वे सीखने के साथ-साथ जीवन की महत्वपूर्ण बातों को समझ सकें। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान विद्यालय के शिक्षक और सहायक स्टाफ ने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की। भ्रमण में विद्यालय की शिक्षिकाएं दिव्या शर्मा, शिवानी भंडारी, गीतिका माकेन, ममता, पूजा शर्मा, प्रीति त्यागी और रश्मि उपस्थित रहीं।
यह भ्रमण बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रहा और उनके ज्ञान को समृद्ध करने में सहायक रहा।