ऋषिकेश 20 दिसंबर। पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढलवाला के मेधावी छात्र सुशांत सेमवाल ने क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया है। सुशांत का उत्तराखंड सरकार के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत चयन हुआ है। इस खास उपलब्धि पर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्र को सम्मानित किया। शुक्रवार सुबह इंटर कॉलेज की प्रार्थना सभा में मेधावी छात्र सुशांत सेमवाल को प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने सम्मानित कर हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले श्रेष्ठतम छात्रों का भारत भ्रमण / शैक्षिक भ्रमण करवाया जाता है, उत्तराखंड सरकार बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को देश के विभिन्न राज्यों के ऐतिहासिक, शैक्षिक महत्व वाले स्थलों के भ्रमण पर भेज रही है, विद्यालय के छात्र सुशांत सेमवाल ने हाईस्कूल परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वरियता सूची में 17 वां स्थान प्राप्त किया था, उत्तराखंड सरकार के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र का चयन किया गया। कहा कि भारत दर्शन कार्यक्रम से छात्रों में एक विशेष अनुभूति जागृत होगी जिससे वह भारत की विविधताओं, इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार एवं प्रकृति को जान सकेंगे, अन्य राज्यों की विविध संस्कृति, परंपराओं, और सामाजिक संरचना से परिचित होने का छात्रों को अवसर मिलेगा। छात्रों की बौद्धिक जिज्ञासा, आत्मा खोज, आत्म अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा, विद्यार्थी जीवन पर्यंत शिक्षार्थी बनने के लिए प्रेरित होंगे, छात्रों को दूसरों की आवश्यकता और मूल्यों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने में सहायता मिलेगी। छात्रों के ज्ञान में निरंतर वृद्धि तथा जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम में शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील राजपूत, बिशन सिंह, आशीष चौहान, दिविशंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद, विपिन डोभाल, कीर्ति नौटियाल, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, विनोद कठैत, कुलदीप सजवाण, विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।